Thursday 6 June 2013

contest in dear park on 06-06-2013

मुरादाबाद ६जुन २०१३
      जिलाधिकारी श्री संजय कुमार ने   डियर पार्क में आज सोचें ,खाएं,रामगंगा बचाएं ,ग्रह बचाये  विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रति चेतना जगाने में इस प्रकार के कार्यक्रमों का विशेष योगदान रहता है | उल्लेखनीय है कि डब्लू डब्लू एफ इडिया एवं जिला प्रशासन के सहयोग से रामगंगा को बचाने के लिए जन जागरूकता के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी | प्रतियोगिता में १९५ बच्चों ने भाग लिया |
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकृति हमे पानी हवा लकड़ी भोजन साब कुछ देती है जो जीवन के लिए आवश्यक है और हम अपने कार्यों से प्रदूषण फैलाते हैं और प्रकृति की जैविक शक्ति को नष्ट करते हैं | हम चाहते हैं कि हमारे छोटे-छोटे बच्चे पौलीथीन हटाने में पेय जल के श्रोत बचाने में और बिजली का अपव्यय रोकने में हमारी मदद करें |
नगर आयुक्त श्री एस० के० सिंह ने कहा कि जो ब्रन्हांड में है वही हमारे शरीर में है अत: प्राण वायु प्रकृति कि देन है यदि पर्यावरण बिगडेगा तो ऑक्सिजन कम हो जाएगी और हमारी जान भी खतरे में पद जाएगी इसलिए पर्यावरण की सुरक्षा , पेय जल श्रोतों का संगरक्षण बेहद ज़रुरी है |
इस समारोह में मेयर श्रीमती बीना अग्रवाल , श्री विनोद अग्रवाल , श्री लक्षमन प्रसाद खन्ना ने भी विचार व्यक्त किये | डब्लू डब्लू एफ इंडिया के निदेशक श्री सुरेश बाबु ने कहा कि बच्चों कि पेंटिंग को डब्लू डब्लू एफ इंडिया की वेबसाइट पर डाला जाएगा और अन्य स्थलों पर भी उनका सार्वजानिक उपयोग किया जाएगा |
इस अवसर पे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुन्ने अली , सरदार गुरविंदर सिंह , मेजर देवेन्द्र सिंह , संचार निदेशक श्रीमती गरिमा डिमरी , रेंज ऑफिसर योगेश मिश्र तथा प्रभागी वन अधिकारी एस० के० झा आदि उपस्थित थे |

 अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी
मुरादाबाद

No comments:

Post a Comment