Tuesday 18 June 2013

PHOTO MBD 16-6-2013

आज राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य श्री श्यौराज जीवन ने सर्किट हाउस में आयोजित एक बैठक में नगर निगम को निर्देश दिए कि हर तीन माह पर सफाई कर्मचारियों के लिए एक स्पेशल हेल्थ कैंप लगाया जाए और सफाई कर्म्चारोयों तथा उनके आश्रितों के सामाजिक , आर्थिक , शैक्षणिक जीवन को बढ़ावा दें और उनके लिए स्वरोजगार योजनाएं लागू करें |

उन्होंने कहा कि बाल्मीकि बस्ती में सामुदायिक विकास केंद्र की स्थापना के साथ साथ पार्क भी स्थापित किये जाने चाहिए | उन्होंने कहा कि आय , निवास , जाति प्रमाण पत्र तथा पेंशन आदि स्वीकृत करने के लिए भी विशेष कैंप लगाएं जाएं |

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त श्री बी० बी० बैनर्जी , वरिष्ठ नगर स्वस्थ अधिकारी डा० अमर सिंह , तहसीलदार श्री कुलदेव सिंह , पी० ओ० नगरीय विकास अधिकरण श्री वी० के० सैनी समाज कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित थे |




No comments:

Post a Comment